सीएम भूपेश बघेल ने की कोटा से छत्तीसगढ़ लौट रहे छात्रों की सुरक्षित यात्रा की कामना, क्वारंटाइन छात्रों को बैठाया गया बसों में

सीएम भूपेश बघेल ने की कोटा से छत्तीसगढ़ लौट रहे छात्रों की सुरक्षित यात्रा की कामना, क्वारंटाइन छात्रों को बैठाया गया बसों में

सीएम भूपेश बघेल ने की कोटा से छत्तीसगढ़ लौट रहे छात्रों की सुरक्षित यात्रा की कामना, क्वारंटाइन छात्रों को बैठाया गया बसों में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: April 26, 2020 6:44 pm IST

रायपुर: लॉक डाउन के दौरान कोटा में पढ़ने गए बच्चों को छत्तीसगढ़ वापस लाने गई बसों में छात्र-छात्राएं बैठ चुके हैं और कुछ ही देर में बसें रवाना होंगी। इस बारे में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि कोटा में हमारे 2247 बच्चे बसों में बैठ चुके हैं और वे जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगे। वहीं, दो बसों में क्वारंटाइन किए गए बच्चों को बैठाया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने छात्र-छात्राओं के सुरक्षित यात्रा की कामना की है।

Read More: मंडी में किसानों पर डंडे बरसाने का मामला गरमाया, पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर 24 अप्रैल की शाम राजधानी रायपुर से राजस्थान के कोटा में लाॅकडाउन के दौरान फंसे छात्र-छात्राओं को लाने कुल 97 बसों को रवाना किया गया। इसमें 95 बस छात्रों को लाने के लिए तथा 2 बसों में डाॅक्टर और चिकित्सा दल के सदस्य गए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि छात्र-छात्राओं के लिए भोजन सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का भी ध्यान ने और छात्रों को रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो। राजस्थान के कोटा से छत्तीसगढ पहुंचने पर इन बच्चों को क्वारेंटाईन पर रखा जाएगा। उन्हें सीधे घर जाने की अनुमति नही होगी।

 ⁠

Read More: उज्जैन में तीन नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, डॉक्टर के पॉजिटिव होने के बाद मेडिकल टीम क्वारंटाइन

कोटा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वापस छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस्तर संभाग के लिए 06, सरगुजा संभाग के लिए 24, रायपुर संभाग के लिए 16, दुर्ग संभाग के लिए 14, बिलासपुर संभाग के लिए 28 बसों की व्यवस्था की गई है।

Read More: कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, दो अन्य की तलाश जारी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"