CMO छत्तीसगढ़ ने IBC24 की मुहिम को सराहा, रिकॉर्ड वैक्सीनेशन की खबर को किया शेयर
CMO छत्तीसगढ़ ने IBC24 की मुहिम को सराहा, रिकॉर्ड वैक्सीनेशन की खबर को किया शेयर
रायपुर । छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने IBC24 की खबर की सराहना करते हए अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। #CGFightsCorona का उपयोग करते हुए IBC24 की खबर के वीडियो को शेयर किया है।
लड़ेंगे कोरोना से जंग
जल्द से जल्द वैक्सीनेशन के संग#CGFightsCorona pic.twitter.com/CEXLvqzDTJ— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 2, 2021
Read More News: छिटपुट हिंसा के बीच असम और बंगाल में पड़े भारी वोट, CM ममता ने बीजे…
छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2021 को कोविड -19 वैक्सीनेशन में एक और रिकार्ड बना है। संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्टेट नोडल वैक्सीनेशन डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि आज प्रदेश में 2378 सेशन साइट पर कुल दो लाख 34 हजार 397 को कोविड 19 की डोज दी गई। 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के 2लाख22 हजार 633 को पहली डोज दी गई। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में यह संख्या और बढ़ाई जाएगी ।
Read More News: नए अकादमिक सत्र में सभी कक्षाओं को बंद करने का आदेश, बढ़ते संक्रमण …
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में 17972 ,दुर्ग जिले में 25339, राजनांदगांव में 16958 ,बिलासपुर में 10107, सुकमा में 1830, रायगढ़ में 25931 ,बालोद में 8764, सरगुजा में 5304 ,जांजगीर चांपा में 12609, बलौदा बाजार में 11311 ,जशपुर 2745 ,कोरबा में 13781 , बेमेतरा में 3782, धमतरी में 8938, कोरिया में 3945 ,कोंडागांव में 2399, कांकेर में 5413 ,गोरेला पेंडा मरवाही में 2646 ,मुंगेली में 11427 ,नारायणपुर में 160, गरियाबंद में 1209, बस्तर में 5981, दंतेवाडा 2010 ,सूरजपुर में 6321, बलरामपुर में 6811, महासमुंद मे 14256, बीजापुर में 1490 ,कबीरधाम में 4958 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। महासमुंद और रायगढ़ ने अपने लक्ष्य के विरूद्ध दुगुने से भी अधिक वैक्सीनेशन किया । दुर्ग में 25339 और राजनांदगांव में 16958 लोगों को टीके लगाए गए हैं।
Read More News: हैरी पॉटर की ‘हर्माइनी’ के भाषण से भड़के दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्…
उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की पहली खुराक के 6-8 सप्ताह के बीच दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना मास्क लगाना,दूरी रखना एवं हाथों की सफाई आवश्यक है, जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा। इस खबर को आईबीसी 24 ने प्रमुखता से दिखाया था। कोरोना महामारी के दौर में आईबीसी 24 ने लोगों को जागरुक करने के लिए लगातार कोशिशें की है। अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए आईबीसी 24 ने कोरोना के खिलाफ मुहिम चलाई जिसे लोगों ने हाथों हाथ लिया है। आईबीसी 24 अपने पाठकों और दर्शकों से अपील करता है, कि भीड़भाड़ में जाने से बचें, हमेशा मास्क लगाकर रखे। हाथों को धोते या सैनिटाइज करते रहें।

Facebook



