कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर उठाए सवाल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर उठाए सवाल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - April 22, 2020 / 12:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज उनके विभाग का बंटवारा हो गया है। डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है तो कमल पटेल को कृषि मंत्री बनाया गया है।

Read More News: नहीं थम रहा हमला, इंदौर से लौटे युवक की जांच करने पहुंची पुलिस और ड…

मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाने वाले तुलसीराम सिलावट को जल संसाधन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो गोविंद सिंह को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय दिया गया है।

विभागों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने सवाल उठाए हैं। ट्वीट कर कहा कि संभागायुक्त बनाए थे हमने सवाल खड़े किए तो आज विभागों का बंटवार हो गया। जिनका डिप्टी ​सीएम के सपने देख रहे थे उनको झुनझुना मिला हैं। वहीं शिवराज सरकार ने कोरोना संकट के बीच चिकित्सा और शिक्षा मंत्री नहीं बनाया गया है। दुख हुआ मंत्रिमंडल के बंटवारे को देखकर। आगे कहा कि एमजीएम और अरविंदों जैसे मेडिकल कॉलेज जहां कोरोना के मरीज हैं, उस चिकित्सा शिक्षा विभाग का तो मंत्री ही नहीं बनाया है।

Read More News: स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के खिलाफ मोदी सरकार का कड़ा कानून, 7 साल …

मंत्री को मिली है ये जिम्मेदारी
– नरोत्तम मिश्रा को मिली भोपाल और उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी
– तुलसी सिलावट को इंदौर और सागर संभाग की जिम्मेदारी
– गोविंद सिंह राजपूत ग्वालियर चंबल संभाग की जिम्मेदारी
– मीना सिंह को रीवा शहडोल संभाग की जिम्मेदारी
– कमल पटेल को होशंगाबाद और नर्मदा पुरम संभाग की जिम्मेदारी

Read More News:  जबलपुर में कोरोना कंटेन्मेंट इलाकों में मिले 1300 संदिग्ध, सभी को क…