कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन, बीजेपी उम्मीदवार मोहन मंडावी से होगा मुकाबला

कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन, बीजेपी उम्मीदवार मोहन मंडावी से होगा मुकाबला

  •  
  • Publish Date - March 22, 2019 / 08:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

कांकेर। लोकसभा सीट कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर सीएम के सलाहकार राजेश तिवारी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहें। नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली थी। इसके साथ ही पुलिस ने भी सुरक्षा के हिसाब से चाक-चौबंध व्यवस्था की है।

ये भी पढ़ें:स्वच्छता में तीन बार नंबर वन, अब नदी की सफाई में नंबर वन की तैयारी

कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वे भानुप्रतापपुर से जिला पंचायत सदस्य हैं। और दो बार भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं बीजेपी ने कांकेर से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें:पुलवामा हमले से जुड़ा आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार मोहन मंडावी मैदान में होंगे। आपको बता दें कि मोहन मंडावी इससे पहले राज्य शिक्षा आयोग के मेंबर भी रह चुके हैं। फिलहाल कांकेर के मौजूदा सांसद विक्रम उसेंडी हैं। लेकिन इस बार मोहन मंडावी को टिकट दिया गया है। सामाजिक सेवा में में रूचि रखने वाले मोहन मंडावी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से भी जुड़े हुए हैं।