सीएम भूपेश बघेल के सामने कांग्रेसियों ने किया जमकर हंगामा, अपने नेता को मंच पर पीछे जगह देने से नाराज हुए कार्यकर्ता

सीएम भूपेश बघेल के सामने कांग्रेसियों ने किया जमकर हंगामा, अपने नेता को मंच पर पीछे जगह देने से नाराज हुए कार्यकर्ता

सीएम भूपेश बघेल के सामने कांग्रेसियों ने किया जमकर हंगामा, अपने नेता को मंच पर पीछे जगह देने से नाराज हुए कार्यकर्ता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: April 9, 2019 2:45 pm IST

लोरमी । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा के दौरान कांग्रेसियों में जमकर हंगामा हुआ। मंच पर बैठक व्यवस्था के दौरान सीएम के मंच पर आते ही सुरक्षागत कारणों से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सागर सिंह बैस को पीछे बैठने को कहा गया। इसी बात से नाराज होकर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सागर सिंह बैस नाराज होकर मंच से नीचे उतर आये और उसके बाद उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरु कर दी। जिस दौरान ये पूरी घटना हुई, मंच पर सीएम भूपेश बघेल मौजूद थे। नाराज समर्थकों के द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया।

ये भी पढ़ें- निर्दोष साबित हुई साध्वी प्रज्ञा ने चुनाव के लिए खुद को बताया तैयार…

सीएम भूपेश बघेल के सामने ही कार्यक्रम स्थल में रखी गई कुछ कुर्सियां भी हवा में उछाली गई। इस दौरान मंच से ही कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया माइक पर समझाईश देते रहे। लेकिन नाराज समर्थक लगातार नारेबाजी करते रहे। काफी देर हंगामा करने के बाद पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सागर सिंह को किसी तरह मंच पर लाया गया। जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।

 ⁠

ये भी पढ़ें- डॉ रमन सिंह बोले- कांग्रेस सरकार में बुलंद है नक्सलियों के हौसले, ह…

पूरे घटनाक्रम को लेकर मंच पर सीएम भूपेश बघेल बेहद नाराज दिखे। इस दौरान कांग्रेसी नेता अर्जुन तिवारी के द्वारा कुछ पत्रकारों के कैमरे को छपटने की कोशिश की गई । बता दें कि पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सागर सिंह विधानसभा में टिकट नही मिलने पर समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि पार्टी नें इस्तीफा मंजूर नही किया था। लेकिन लोरमी में सीएम के सामने हुई इस तरह की घटना के बाद कांग्रेस की गुटीय राजनीति सबके सामने आ गई है।


लेखक के बारे में