बिलासपुर । जिले के दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और दूसरे जजों ने 1 मार्च को देर शाम छत्तीसगढ़ भवन जाकर मुलाकात की। यहां उन्होंने महामहिम का स्वागत किया और उनके साथ हाई-टी में शामिल हुए। जजों के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार हर्षिता पांडेय, पूर्व राज्यसभा सदस्य गोविंद राम मिरी, कई विधायक सहित दूसरे भाजपा नेता भी राष्ट्रपति से मिले। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए राष्ट्रपति ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह एक घंटे देर से शुरू करने का निर्देश दिया है। अब 2 मार्च को आयोजित दीक्षांत समारोह निर्धारित समय 10 बजे की बजाए एक घंटे बाद सुबह 11 बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें- सर्वे : भारतीय स्त्रियां धोखा देने में पुरुषों से आगे, दो लोगों से …
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के आठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। निर्धारित समय 11 बजे शोभायात्रा के साथ समारोह की शुरुआत होगी। 74 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। 75 को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। दान दाताओं की ओर से 5 पदक मिलेगा। एक पदक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की ओर से दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- आज से हो रहे हैं ये 7 बड़े बदलाव, आम जनता की जिंदगी पर पड़ेगा सीधा …
मंच में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल, कुलाधिपति अशोक मोडक, कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता और कुलसचिव प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे। ढाई हज़ार मेहमानों के लिए समारोह स्थल में बैठक व्यवस्था की गयी है। समारोह स्थल पर सेल्फी प्वाइंट विशेष रूप से बनाया गया है।