कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मिलते हैं 1 से 1.50 लाख रुपए? जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई, मंत्री सिंहदेव ने किया खुलासा

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मिलते हैं 1 से 1.50 लाख रुपए? जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई, मंत्री सिंहदेव ने किया खुलासा

  •  
  • Publish Date - August 14, 2020 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर मृतकों के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। कल भी प्रदेश में कुल 478 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 8 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, दूसरी ओर कोरोना और कोरोना मरीजों को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में एक मैसेज इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार कोरोना मरीजों के उपचार के लिए राज्य की सरकारों को 1 से 1.50 लाख रुपए का भुगतान कर रही है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मैसेज का खंडन किया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में इस माह 63 हजार हो सकती है कोरोना मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी केंद्र के अनुमान की जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि कुछ लोग गैर जिम्मेदाराना प्रचार कर रहे हैं कि कोरोना के इलाज के लिए एक लाख-डेढ़ लाख रुपए दिया जा रहा है। लेकिन ये जानकारी गलत है। कोरोना संक्रमण को लेकर लोग पहले ही परेशान है और ऐसे समय में भ्रामक जानकारी उन्हें और परेशान कर सकती है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन शहरों में 17 से 23 अगस्त तक रहेगा टोटल लॉकडाउन, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

उन्होंने आगे कहा है कि ऐसा कहीं कोई पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है, न केंद्र सरकार की ओर से पैसा दिया जा है और न ही डब्ल्यूएचओ पैसा दे रही है। ऐसी भ्रामक जानकारी फैलाना गलत है और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स​हायिका के पदों पर निकली भर्ती, 29 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन