कोरोना पॉजिटिव छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा, गाइडलाइन जारी, जानिए कैसी होगी व्यवस्था

कोरोना पॉजिटिव छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा, गाइडलाइन जारी, जानिए कैसी होगी व्यवस्था

  •  
  • Publish Date - February 23, 2021 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में 10वीं-12वीं बोर्ड और लोकल कक्षाओं की परीक्षा होनी है। परीक्षाओं के मद्देनजर गाइडलाइन जारी की गई है। जारी निर्देश के अनुसार कोरोना पॉजिटिव छात्र भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। कोरोना संक्रमित छात्र को एक दिन पहले ही परीक्षा सेंटर में जानकारी देनी होगी।

Read More: राहुल गांधी की शिव सागर में ‘असम बचाव जनसभा’, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने तैयारियों का लिया जायजा

जारी निर्देश में आगे कहा गया है कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों के लिए अलग कमरे की व्यवस्था होगी, जहां वे अकेले बैठक परीक्षा दे सकेंगे। वहीं, इन कमरों में तैनात शिक्षकों को पीपीई किट पहनना होगा। ऐसे छात्रों की कॉपी भी सामान्य कॉपी से अलग रखी जाएगी।

Read More: 370 पर सवाल पूछने वाले अपने गिरेबान में झांके, जो हमने किया वो 70 साल में नहीं किया गया- अमित शाह