पंचायत प्रत्याशी के साथ बा​हुबलियों की दबंगई, नामांकन फार्म छीनकर भर दिया उम्मीदवार का गलत नाम, नामांकन रद्द

पंचायत प्रत्याशी के साथ बा​हुबलियों की दबंगई, नामांकन फार्म छीनकर भर दिया उम्मीदवार का गलत नाम, नामांकन रद्द

  •  
  • Publish Date - January 9, 2020 / 06:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

जशपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जशपुर इलाके में सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर दबंग भी लगातार प्रत्याशियों पर दबाव बनाने में लगे हुए हैं। खबर आ रही है कि बाहुबलियों ने एक उम्मीदवार के फार्म में जबर्दस्ती नाम बदलकर नामांकन रद्द करवा दिया है। मामले को लेकर प्रत्याशी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: 31 जनवरी से 3 अप्रैल के बीच 2 चरणों में संपन्न होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा आम बजट

मिली जानकारी के अनुसार मामला जशपुर के बगीचा रेंगले पंचायत का है, जहां कुछ दबंगों ने पंचायत प्रत्याशी अनुराग खलखो का नामांकन फार्म सचिव के हाथ से छीन लिया और उसमें गलत नाम लिख दिया। नामांकन फार्म में नाम गलत होने के चलते अनुराग खलखो का नामांकन रद्द कर दिया गया है।

Read More: शपथ के बाद एक्शन में आई मेयर कंचन जायसवाल,वार्डों का किया भ्रमण, सफाई प्रभारी की खुली पोल

वहीं, दूसरी ओर खबर आई है कि अज्ञात बदमाशों ने बीती रात महिला जनपद सदस्य उम्मीदवार रजनी सिदार सहित तीन लोगों का अपहरण कर लिया है। मामले में महिला उम्मीदवार के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल रजनी सिदार सहित तीनों की तलाश जारी है।

Read More: शराब कारोबारी भजन सेठ सहित कई व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर का छापा, हो सकता है बड़ा खुलासा

Read More: CAA के समर्थन में BJP नेताओं को रैली निकालना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया केस