दिग्विजय ने कमलनाथ को लिखा पत्र, माखनलाल विवि की अनियमितताओं की जांच EOW से कराई जाए

दिग्विजय ने कमलनाथ को लिखा पत्र, माखनलाल विवि की अनियमितताओं की जांच EOW से कराई जाए

  •  
  • Publish Date - March 6, 2019 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में हुई अनियमिताओं की जांच EOW से की जाए। उन्होंने यह मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखकर मांग की है।

दिग्विजय सिंह ने विवि में भर्ती, निर्माण में आर्थिक अनियमितता की आशंका जाहिर की है। बता दें कि राज्य की कमलनाथ सरकार विवि में वित्तीय अनियमित्ता और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए पहले ही कमेटी नियुक्त कर चुकी है। पूर्व कुलपति प्रो. बीके कुठियाला की विदेश यात्राओं की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हेमचंद यादव विवि के कुलपति डॉ सराफ का इस्तीफा मंजूर, इन्हें दिया गया प्रभार 

आशंका जताई जा रही है कि कुठियाला ने सिर्फ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न शहरों में लगने वाले शिविर बल्कि संघ के अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पद का दुरुपयोग करते हुए विश्वविद्यालय का पैसा खर्च किया है। वहीं पूर्व रैक्टर लाजपत आहूजा द्वारा लिए गए आवास भत्ता की भी जांच की जा रही है।