हेमचंद यादव विवि के कुलपति डॉ सराफ का इस्तीफा मंजूर, इन्हें दिया गया प्रभार | resignation of Dr. Saraf Vice Chancellor of Hemchand Yadav University accepted

हेमचंद यादव विवि के कुलपति डॉ सराफ का इस्तीफा मंजूर, इन्हें दिया गया प्रभार

हेमचंद यादव विवि के कुलपति डॉ सराफ का इस्तीफा मंजूर, इन्हें दिया गया प्रभार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : March 6, 2019/10:50 am IST

दुर्ग। हेमचंद यादव विवि के कुलपति डॉ शैलेन्द्र सराफ का इस्तीफा किया गया स्वीकार कर लिया गया है। उनकी जगह दुर्ग संभाग कमिश्नर दिलीप वासनीकर को प्रभार दिया गया है। डॉ सराफ ने निजी कारणों से अपना इस्तीफा राज्यपाल के नाम सौंपा था।

कुलाधिपति के नाम लिखे इस्तीफे में डॉ सराफ ने कहा था कि वे बतौर कुलपति काम करने में असमर्थ हैं। इसलिए इस्तीफा मंजूर किया जाए। मूलत: सागर डॉ सराफ को 10 माह पहले कुलपति बनाया गया था। वे रविशंकर विश्वविद्यालय में फार्मेसी विभाग के एचओडी रहे।

हाईकोर्ट का फैसला, पॉवर हाउस का मेटाडोर स्टैंड सुपेला शिफ्ट, पुलिस और निगम ने कराया खाली 

गौरतलब है कि डॉ सराफ अभी फार्मेसी काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। फॉर्मेसी के क्षेत्र में उनका नाम देश में बड़ा माना जाता है।