दिग्विजय सिंह के मंत्री बेटे ने की विवादित विज्ञापन की तारीफ, ट्वीट कर लिखा कीप गोइंग

दिग्विजय सिंह के मंत्री बेटे ने की विवादित विज्ञापन की तारीफ, ट्वीट कर लिखा कीप गोइंग

दिग्विजय सिंह के मंत्री बेटे ने की विवादित विज्ञापन की तारीफ, ट्वीट कर लिखा कीप गोइंग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: March 13, 2019 9:13 am IST

भोपाल। सर्फ एक्सेल के विवादित एड को लेकर देशभर में चल रही एक्सेल बायकॉट की मुहिम के बीच मध्य प्रदेश में इस विज्ञापन को लेकर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने सोशल साइटस पर विज्ञापन की तारीफ की है। उन्होंने विज्ञापन को ट्वीट कर कीप गोइंग लिखा है।

ये भी पढ़ें- डैम बनाने का विरोध, किसानों ने कहा- ‘बांध बनाने से पहले नहीं ली गई अनुमति’

जयवर्धन सिंह के इस ट्वीट पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। बीजेपी ने कहा है कि जयवर्धन सिंह अगर दिग्विजयसिंह के कदमों पर चलेंगे तो जनता उन्हें नकार देगी। वहीं कांग्रेस ने पलटवार किया है कि हम सर्फ एक्सेल की तरह बीजेपी के दाग धोने का काम कर रहे हैं। बता दें कि सर्फ एक्सेल के होली पर बनाए एक टीवी विज्ञापन की काफी आलोचना हो रही है। हिंदुवादी संगठन तो बकायदा सर्फ एक्सेल के बहिष्कार की मुहिम चला रहे हैं। ऐसे में जयवर्धन का नया ट्वीट आने वाले समय में राजनीति को गर्म कर सकता है।

 ⁠


लेखक के बारे में