नसबंदी कराने आई महिला को डॉक्टर ने मारा ऐसा मुक्का कि टूट गए दांत, जानिए पूरी बात…

नसबंदी कराने आई महिला को डॉक्टर ने मारा ऐसा मुक्का कि टूट गए दांत, जानिए पूरी बात...

  •  
  • Publish Date - January 7, 2020 / 01:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

अम्बिकापुर: यहां का मेडिकल कॉलेज केवल इसलिए चर्चित नहीं है कि ये छत्तीसगढ के स्वास्थ मंत्री के गृह शहर का मेडिकल कॉलेज है। बल्कि ये मेडिकल कॉलेज बेलगाम डाक्टरों की कार्यस्थली के कारण ज्यादा मशहूर है। इस बार तो मेडिकल कॉलेज में नसबंदी कराने आई महिला के साथ डाक्टरो ने किसी असमाजितक तत्व की तरह व्यवहार किया है। दरअसल नसबंदी कराने आई महिला के साथ डॉक्टरों ने मारपीट करते हुए उसके दांत तोड़ दिए। मामले को लेकर पीड़िता के पति ने शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: शिक्षाकर्मियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात, संविलियन का वादा बजट सत्र में पूरा करने का किया निवेदन

मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर के घुटरापारा वार्ड क्रमांक 23 मे रहने वाली महिला संतोषी सिंह को वार्ड मे रहने वाली मितानिन टीटी नसबंदी के लिए लेकर आई थी। लेकिन जब संतोषी को नसबंदी के लिए अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर मे लेकर आया गया। तो डाक्टर जे एक्का ने अपनी ऑपरेशन की फार्मेलिटी के लिए महिला को पेट दबाने के लिए कहा औऱ वो नही दबा पाईं। इस बात से नाराज होकरडाक्टर ने उसे चेहरे पर मुक्के से वार कर दिया। डॉक्टर के हमले से महिला का दांत टूट गया।

Read More: मुख्यमंत्री 7 जनवरी को मुंगेली और गरियाबंद जिले के दौरे पर, धार्मिक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

पीड़िता के पति राणा प्रताप सिंह ने बताया कि अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे किसी महिला की डाक्टर द्वारा पिटाई के बाद दांत टूटने की घटना अपने आप में पहली घटना होगी। इस मामले मे बिना किंतु परंतु के आरोपी डाक्टर पर कार्रवाई होना चाहिए।

Read More: सीएम से रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर ने की सौजन्य मुलाकात, मुख्यमंत्री ने नई जिम्मेदारी मिलने पर दी बधाई

मामले में खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी ली है। उन्होंने कहा है कि सरकार की नसबंदी जैसी प्रतोत्साहन योजनाओं में जिन डाक्टरो को ईमानदारी से काम करना चाहिए, उसी में लगे डाक्टर मरीजों से मारपीट कर रहे हैं। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Read More: कोरिया में जिला पंचायत सदस्यों के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची, वेदांती तिवारी और शरण सिंह के नाम कटे