चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद, ले जाया जा रहा था नक्सलियों के लिए

चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद, ले जाया जा रहा था नक्सलियों के लिए

  •  
  • Publish Date - March 18, 2019 / 10:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव के लिए जारी आचार संहिता के दौरान पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। सोमवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान नगरनार में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने पहले भी विस्फोटक नक्सलियों के लिए ले जाने की बात कबूली है। पुलिस की चेकिंग के दौरान यह विस्फोटक 2 गाड़ी के साथ जब्त किया गया है। बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से यह माना जा रहा हहि कि नक्सली किसी बड़ी घटना की तैयारी में थे।

यह भी पढ़ें : फ़िल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल जिफलिफ का आयोजन 30 और 31 मार्च को 

बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने नक्सलियों के लिए ले जाई जा रही विस्फोटक सामग्री को जब्त करने में सफलता हासिल की है। वहीं बताया जा रहा है कि नक्सली लोकसभा चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में लगे हुए हैं।