ई-टेंडर घोटाला, ईओडब्ल्यू ने की आईएएस अफसर से पूछताछ, जानिए पूरी बात

ई-टेंडर घोटाला, ईओडब्ल्यू ने की आईएएस अफसर से पूछताछ, जानिए पूरी बात

  •  
  • Publish Date - April 23, 2019 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में हुए ई-टेंडर घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) IAS मनीष रस्तोगी से पूछताछ कर रहा है। ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचे रस्तोगी से दो घंटे से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मामले से जुड़े कई बिंदुओं पर उनसे पूछताछ हो रही है।

गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू ने ई-टेंडर घोटाले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष रस्तोगी को आज बयान के लिए बुलाया था। साथ ही बेंगलुरु की एंट्रस सिस्टम्स लिमिटेड सॉफ्टवेयर कंपनी के छह अधिकारियों के भी बयान आज ही लिए जाने थे।

यह भी पढ़ें : महिला पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी हिरासत में, बीमा की रकम लेने पति और ससुर ने मिलकर की थी साजिश 

बता दें कि घोटाले में अब तक गिरफ्तार चार आरोपियों को अदालत ने छह मई तक की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज चुकी है। ऑनलाइन ई-टेंडर सिस्टम में छेड़छाड़ कर टेंडरों में गड़बड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए ईओडब्ल्यू की जांच में आला अफसरों के बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है।