महिला पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी हिरासत में, बीमा की रकम लेने पति और ससुर ने मिलकर की थी साजिश | The accused who attacked the woman in custody

महिला पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी हिरासत में, बीमा की रकम लेने पति और ससुर ने मिलकर की थी साजिश

महिला पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी हिरासत में, बीमा की रकम लेने पति और ससुर ने मिलकर की थी साजिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : April 23, 2019/11:20 am IST

मध्यप्रदेश। उज्जैन में ३ अप्रैल को दो महिलाओ पर हुए जानलेवा हमले के मामले में उज्जैन पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदमाशो को हिरासत में ले लिया है। जिन महिलाओ पर हमला हुआ था,उसमे से एक महिला दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की हत्या के लिए उसके पति और ससुर ने दो लाख की सुपारी दी थी। दरअसल महिला इंस्पेक्टर का एक करोड़ की बीमा पॉलिसी है और उसके पति पर कर्जा है | जिसे छूटने के लिए उन्होंने उसकी मौत का प्लान बनाया।

ये भी पढ़ें-फर्जी मतदान कराते पोलिंग एजेंट की पीडीपी समर्थकों ने की पिटाई, 

ज्ञात हो की उज्जैन में ३ अप्रेल को तिरुपति धाम कालोनी में देर रात को एक घर में घुस कर कुछ बदमाशो ने घर में मोजूद महिलाओ पर हमला कर दिया था ,घर में मोजूद महिलाओ के साथ उनके पति भी मोजूद थे लेकिन बदमाशो ने सिर्फ महिलाओ पर ही जानलेवा हमला किया जिन महिलाओ पर हमला हुआ उनका नाम सीता और नीता है जिसमे सीता दिल्ली पुलिस में नॉएडा महिला थाने की इंस्पेक्टर है। दोनों बहने अपने पति के साथ महाकाल दर्शन के लिए आई थी , उज्जैन घुमने आना इंस्पेक्टर महिला के पति की एक प्लानिंग का हिस्सा था |

ये भी पढ़ें –दिग्विजय सिंह के मंच से जिस युवक को मंच से उतारा उसे भाजपा ने किया सम्मानित

दरअसल सीता के पति और ससुर उसे मरवाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के बदमाशो को २ लाख की सुपारी दी और उज्जैन घुमने आने के दोरान बदमाशो को रिजर्वेशन कोच में लेकर आए और प्लानिंग के तहत बदमाशो ने हमले की साजिश रची बदमाश देर रात को हमले के लिए उस स्थान पहुच गए जहा सीता नीता अपने पति के साथ रुके हुए थे। बदमाश जब पहुचे तो सीता के पति अनुज ने धीरे से घर का दरवाजा खोल दिया और बदमाशो ने उस कमरे में प्रवेश किया जहा दोनों बहने सो रही थी बदमाशो को हत्या सीता की करनी थी लेकिन नीता के विरोध करने पर दोनों गंभीर घायल हो गई और बदमाश भाग गए। हमले में नीता के हाथ में गंभीर चोट आने से ब्लड बहना रुक नही रहा था और उसका हाथ काटना पड़ा जबकि सीता उपचार के लिए दिल्ली चली गई। पुलिस ने महिला इंस्पेक्टर पर हमले के इस मामले को गंभीरता से लिया और उत्तर प्रदेश के कुछ बदमाशो को हिरासत में लिया जिन्होंने घटना को करना स्वीकार किया बदमाशो ने बताया उन्हें सीता के पति और ससुर ने हत्या के लिए २ लाख की सुपारी दी थी। सीता का पति और ससुर अभी फरार है जिसके चलते हमले का कारण स्पष्ट नही हो पा रहा है लेकिन बताया जा रहा है की महिला इन्स्पेटर का एक करोड़ का बीमा पॉलिसी था जिसे पुलिस हमला करवाना का एक कारण मान रही है |

 
Flowers