पीएम मोदी की बायोपिक मूवी के प्रदर्शन पर चुनाव आयोग लेगा फैसला, 5 अप्रैल को 27 भाषाओं में होनी है रिलीज
पीएम मोदी की बायोपिक मूवी के प्रदर्शन पर चुनाव आयोग लेगा फैसला, 5 अप्रैल को 27 भाषाओं में होनी है रिलीज
जबलपुर । प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने जबलपुर में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पीएम मोदी की बायोपिक पर बनी मूवी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आचार संहिता के दौरान फिल्म रिलीज़ किए जाने की तैयारियों पर कांताराव का कहना है कि इस मामले में आपत्तियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत की जा चुकी है। कांताराव का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग शिकायत की जांच कर रहा है जो फिल्म की रिलीज़ पर जल्द कोई निर्णय ले लेगा। बता दें कि 5 अप्रैल को 27 भाषाओं में रिलीज़ होने जा रही पीएम मोदी की बायोपिक में नरेन्द्र मोदी का किरदार अभिनेता विवेक ओबेराय ने अदा किया है।
ये भी पढ़ें- दिग्गी की उम्मीदवारी पर बीजेपी का वार, आतंकवादियों के पक्ष में बयान…
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव जबलपुर सहित 6 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने यहां पहुंचे थे। समीक्षा बैठक के बाद प्रेस से मुखातिब हुए कांताराव ने कहा 29 अप्रैल को मध्यप्रदेश में होने जा रहे मतदान के लिए आयोग ने पुख्ता तैयारियां कर ली हैं जिसमें नक्सल प्रभावित बालाघाट सीट पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- होलिका दहन पर की जमकर हवाई फायरिंग,आचार संहिता के बावजूद नहीं जमा क…
कांताराव के मुताबिक 28 और 29 अप्रैल को बालाघाट में चुनावी तैयारियों और मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए हैलीकॉप्टर दिया जाएगा जिसे आला अधिकारी इस्तेमाल करेंगे। कांताराव ने कहा कि 6 सीटों पर मतदान के लिए सभी 13 जिलों यानि जबलपुर,मण्डला,डिंडौरी,बालाघाट,छिंदवाड़ा,कटनी,नरसिंहपुर,सिवनी,शहडोल,उमरिया,अनूपपुर,सीधी और सिंगरौली में जरुरत से बीस फीसदी ज्यादा ईवीएम की व्यवस्था कर ली गई है। इसमें हाईकोर्ट में लंबित चुनाव याचिकाओं पर आयोग ने दखल देकर हाईकोर्ट से अविवादित ईवीएम लोकसभा चुनाव के लिए रिलीज़ करने की मांग की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने 27 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम रिलीज़ करने के आदेश भी दे दिए हैं।

Facebook



