रेखा नायर पर बढ़ा ईओडब्ल्यू का शिकंजा, 2 और नोटिस जारी, 7 दिन में मांगा जवाब

रेखा नायर पर बढ़ा ईओडब्ल्यू का शिकंजा, 2 और नोटिस जारी, 7 दिन में मांगा जवाब

  •  
  • Publish Date - April 24, 2019 / 10:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रायपुर। निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रहीं रेखा नायर पर ईओडब्ल्यू ने शिकंजा बढ़ा दिया है। ईओडब्ल्यू को लेकर मीडिया में की गई टिप्पणी पर नायर को नोटिस भेजकर नोटिस का जवाब 7 दिन के अंदर देने कहा गया है। रेखा नायर ने मीडिया में कहा था कि ईओडब्ल्यू क्राइम ब्रांच की तरह काम कर रहा है।

ईओडब्ल्यू के भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि मीडिया में की गई टिप्पणी सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 की कंडिका 10 तथा पु.रे. पैरा 64 (3) एं (4) का उल्लंघन है, ऐसे में क्यों ना अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए?

यह भी पढ़ें : नाबालिग छात्रों को अपने साथ जोड़ रहे नक्सली, पुलिस अब यह काम करने की तैयारी में 

रेखा नायर को भेजे गए एक दूसरे नोटिस में कहा गया है कि संतान पालक अवकाश रद्द किए जाने की सूचना के बावजूद वह गैरहाजिर रही हैं और कई नोटिस के बाद भी कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुई। जबकि कार्यालय में उपस्थित होने के लिए लगातार नोटिस जारी किया गया, बावजूद दफ्तर न आकर सीधे कोर्ट में याचिका लगाना, पुलिस रेग्युलेशन की कंडिका 275 अ के तहत अनुशासनहीनता है।