ईओडल्ब्यू ने दुर्ग एसपी को लिखा पत्र, मांगी रेखा नायर की सेवा पुस्तिका और अन्य जानकारी

ईओडल्ब्यू ने दुर्ग एसपी को लिखा पत्र, मांगी रेखा नायर की सेवा पुस्तिका और अन्य जानकारी

  •  
  • Publish Date - April 5, 2019 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर। फोन टेपिंग और नान मामले में आरोपी निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो और मामले में सहआरोपी बनाई गई रेखा नायर की भर्ती को लेकर आए दिन नई गड़बड़ियां सामने आ रही है। ईओडब्ल्यू व एंटी करप्शन ब्यूरो चीफ रहते हुए आईपीएस मुकेश गुप्ता की नजदीकी रहीं सूबेदार-एम रेखा नायर की सेवा पुस्तिका में कई तरह की त्रुटियां और कमियां सामने आई है।

इसके बाद मामले की जांच कर रही EOW यानी राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रेखा नायर की नियुक्ति पर ही आशंका जाहिर करते हुए उस ओर भी जांच की दिशा मोड़ दी है। EOW के आला अधिकारी ने दुर्ग एसपी को पत्र लिखकर रेखा नायर की सेवा पुस्तिका-अभिलेख और उससे जुड़ी जानकारियां तलब की है।

यह भी पढ़ें : डॉ पुनीत गुप्ता की पतासाजी करने में सामने आई पुलिस की बड़ी लापरवाही, जानिए पूरी बात 

बता दें कि नान घोटाले में रेखा नायर की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जांच में रेखा नायर के नाम पर करोड़ों की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। विभाग ने रेखा नायर को सात दिन के भीतर उपस्थित होने का नोटिस दिया है।