मिसाइल अटैक के डर से रात भर पाकिस्तान था अलर्ट: इमरान खान

मिसाइल अटैक के डर से रात भर पाकिस्तान था अलर्ट: इमरान खान

मिसाइल अटैक के डर से रात भर पाकिस्तान था अलर्ट: इमरान खान
Modified Date: November 29, 2022 / 03:57 pm IST
Published Date: February 28, 2019 2:02 pm IST

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर पाकिस्तान पर साफ दिखाई दे रहा है। पाक संसद को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि ‘हमें डर था कि पाकिस्तान की कार्रवाई के बाद भारत कहीं मिसाइल हमला ना कर दे इसलिए पूरा देश अलर्ट पर रखा गया था। हवाई सेवाएं रोक दी थी और सेना को किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहने कहा था’।

संसद सत्र में पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ये भी कहा कि भारतीय एक्शन से हम खुश नहीं थे।जिस प्रकार वो हमारे सीमा में घुसे उसी तरह हम भी भारतीय सीमा में अंदर आए। उनके दो विमान भी हमने मार गिराए. लेकिन हम शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने आज पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद पर डोजियर सौंपा है। भारत अगर हमले के पहले डोजियर देता तो हम कार्रवाई करते।

वहीं इस घटना के बाद भारत ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है। लेकिन प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख की लंबी बैठक चली। और यही बैठक पाकिस्तान के लिए चिंता बन गई। जिसके चलते पूरा पाकिस्तान अलर्ट पर था।

 ⁠


लेखक के बारे में