हरदा में पटवारी को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुआ युवक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
हरदा में पटवारी को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुआ युवक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
हरदा: सिविल लाइन थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि अज्ञात शख्स ने पटवारी को दिन दहाड़े गोली मार दी। इस घटना में पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायल पटवारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, आरोपी युवक इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पटवारी गौरीशंकर सोमवार को कडोला वेयर हाउस के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात शख्स ने पटवारी पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

Facebook



