धमतरी: 60 लाख रुपए घोटाला मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व मैनेजर और चपरासी गिरफ्तार

धमतरी: 60 लाख रुपए घोटाला मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व मैनेजर और चपरासी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 01:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

धमतरी: 60 लाख रुपए घोटाला के मामले में कोर्रा जिला सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर और चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में वर्तमान मैनेजर ने 7 सितंबर को 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले में भखारा पुलिस ने कार्रवाई की है।

Read More: राजस्थान: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, स्टूडेंट्स को मिलेगी ‘फ्री’ गाइडेंस, जानें ये बातें

मामला कोर्रा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का है, जहां बीते दिनों 60 लाख रुपए का घाटाला किए जाने का खुलासा हुआ था। मामले का खुलासा होने के बाद बैंक के मैनेजर कुमार दत्त दुबे का बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं, आज पुलिस ने पूर्व मैनेजर कुमार दत्त दुबे और चौकीदार रामकुमार ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: कृषि मंत्री कमल पटेल का आरोप, कहा- खुदकुशी की कोशिश करने वाला किसान फर्जी था, दिए जांच के आदेश