गुजरात के अवैध हथियार के 4 सौदागर धराए इंदौर में, 2 रिवॉल्वर के साथ कारतूस की खेप बरामद

गुजरात के अवैध हथियार के 4 सौदागर धराए इंदौर में, 2 रिवॉल्वर के साथ कारतूस की खेप बरामद

  •  
  • Publish Date - March 12, 2019 / 11:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

इंदौर। एसटीएफ इंदौर ने गुजरात के चार अवैध हथियार सौदागरों को हिरासत में लिया है। इनके पास से 32 एमएम रिवाल्वर के 184 कारतूस और 6 राउंड का एक रिवाल्वर बरामद किया है। एसएटीएफ को मुख‍बिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की स्विफ्ट कार में चार लोग अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं।

मुखबिर की सूचना के आधार पर इंदौर से उज्जैन के रास्ते में कार को रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया। पकड़े गए तस्करों के नाम वीरेंद्र सिंह, चंदूभाई कानगल, हार्दिक प्रजापति, गिरीराज सिंह जडेजा शामिल हैं। यह सभी मोरवी गुजरात के रहने वाले हैं। आरोपियों ने कुछ कारतूस गाड़ी के बोनेट में भी छुपा रखी थी।

यह भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूल की मान्यता पर मंडरा रहा खतरा, 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर 

चारों आरोपियों के खिलाफ थाना एसटीएफ आर्म्स एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी ने अवैध कारतूस की खेप खरीदना कबूल किया है। इनमें वीरेंद्र सिंह जडेजा का आपराधिक इतिहास होना बताया गया है।