राजिम ‘माघी पुन्नी मेला’ का भव्य शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू स​हित ये नेता रहे मौजूद

राजिम 'माघी पुन्नी मेला' का भव्य शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू स​हित ये नेता रहे मौजूद

  •  
  • Publish Date - February 27, 2021 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

राजिम: छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम में आज से माघी पुन्नी मेला का भव्य शुभारंभ हो गया है। माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने किया। इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अमितेश शुक्ला और विधायक धनेंद्र साहू भी मौजूद रहे। बता दें कि माघी पुन्नी मेला 11 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा।

Read More: जनता की सेहत से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे मिलावटखोर, नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा, 200 लीटर मिलावटी घी जब्त

इस मौके पर सुप्रसिद्ध नन्ही कलाकार आरू साहू अपनी प्रस्तुती दी। इसके बाद उर्वशी साहू कृत ‘मया के संदेश’ की प्रस्तुति होगी।

Read More: सार्वजनिक जगहों पर लड़कियों से प्रैंक! प्राइवेट पार्ट को गलत तरीके से छूकर अपलोड करते थे अश्लील वीडियो, 3 यूट्यूबर गिरफ्तार

मेले में दूसरे दिन 28 फरवरी को राज्य के लोकप्रिय कलाकार कुलेश्वर ताम्रकर एवं ममता चन्द्राकर द्वारा चिन्हारी की मनमोहक प्रस्तुति दी जायेगी। तीसरे दिन एक मार्च को घनश्याम महानंद और महादेव हिरवानी प्रस्तुति देंगे। दो मार्च को राम वनगमन गीत एवं संगीत की प्रस्तुति डॉ परदेशी राम वर्मा और संजय सुरीला द्वारा, तीन मार्च को राकेश शर्मा एवं रिखी क्षत्रीय, चार मार्च को ढोलामारू के रजनी रजक और सुर श्रृंगार सतरंगी के नीलकमल वैष्णव, पांच मार्च को चेतन देवांगन द्वारा पंडवानी और सुनील सोनी नाइट्स का आयोजन होगा। छह मार्च को कलाकार जाकिर हुसैन और अल्का चन्द्राकर की प्रस्तुति होगी।

Read More: राजनीतिक स्‍वार्थ में संतों के धर्म स्‍थल पर जा रहे हैं नेता ..कांग्रेस और भाजपा के नेताओं पर मायावती का तंज

सात मार्च को राघव म्युजिकल ग्रुप और अनुराग धारा के माध्यम से कविता वासनिक प्रस्तुति देंगे। आठ मार्च को रेखा देवार और सुनील तिवारी के रंगझाझर, नौ मार्च को राम लखन नाच पार्टी के केवल राम और लोकरंग के दीपक चन्द्राकर तथा दस मार्च को लोकमंच के हिम्मत सिन्हा और रंगझरोखा के दुष्यंत हरमुख की प्रस्तुति होगी। 11 मार्च को मेले के समापन समारोह में दिलीप षडंगी द्वारा जगराता एवं भूपेन्द्र साहू के रंग सरोवर का कार्यक्रम होगा।

Read More: महिला से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार