दुर्गाष्टमी पर मंदिरों में पहरा, सदियों पुरानी खप्पर यात्रा पर प्रशासन ने लगाई रोक
दुर्गाष्टमी पर मंदिरों में पहरा, सदियों पुरानी खप्पर यात्रा पर प्रशासन ने लगाई रोक
कवर्धा। आज नवरात्रि के आठवां दिन है। पूरे भारत में माता महागौरी की पूजा-अर्चना की रही है। दुर्गाष्टमी के अवसर पर माता महागौरी की पूजा अधिक फल मिलता है,इस वजह से जगह – जगह बड़े स्तर पर माती क पूजा अर्चना की जाती है।
ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 135 नए मामले, आंकड़ा 1100 के पार,…
कवर्धा में महाअष्टमी के अवसर पर खप्पर निकालने की सदियों पुरानी परंपरा है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रशासन ने खप्पर निकालने की अनुमति नहीं दी है।
ये भी पढ़ें- बड़ी राहत, अगर कोई किराएदार किराए का भुगतान नहीं कर पाता तो सरकार क…
चंदी मंदिर और परमेश्वरी मंदिर से खप्पर यात्रा निकाली जाती है, इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। प्रशासन ने आम जनता से घऱ पर ही मां दुर्गा की आराधना करने की अपील की है।

Facebook



