कांग्रेस विधायक को पेश करने के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर, MLA ने वीडियो जारी कर खुद को बताया स्वतंत्र

कांग्रेस विधायक को पेश करने के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर, MLA ने वीडियो जारी कर खुद को बताया स्वतंत्र

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: March 17, 2020 3:58 am IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के मामले पर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई। याचिका में कहा गया कि, विधायक मुन्नालाल गोयल को बीजेपी ने बंधक बना लिया है।

ये भी पढ़ें- CAA का विरोध: धरने में बैठी महिला की 43 दिन की बच्ची की मौत, घटनास्…

याचिका में कहा गया है कि उनके साथ कभी भी कोई घटना हो सकती है। परिजनों का भी विधायक से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर विधायक के बेटे मयंक गोयल ने बयान जारी किया था।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ पद्म पुरस्कार समारोह, अगले महीने हो…

याचिका में यह भी कहा गया कि पिछले 9 दिनों से ग्वालियर पूर्व क्षेत्र की जनता परेशान है। वहीं इस मामले को लेकर विधायक मुन्नालाल गोयल ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर कहा है कि, वह किसी ने दबाव में नहीं, बल्कि स्वेच्छा से बैंगलुरु में हैं। जल्द ही ग्वालियर पहुंचेंगे। विधायक ने चिंता जाहिर करने पर वकील का धन्यवाद किया है।