सदस्यता अभियान में पुलिस के दखल पर गरमाई राजनीति, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दी लोकतंत्र की दुहाई, युवा मोर्चा ने भी किया बड़ा दावा

सदस्यता अभियान में पुलिस के दखल पर गरमाई राजनीति, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दी लोकतंत्र की दुहाई, युवा मोर्चा ने भी किया बड़ा दावा

  •  
  • Publish Date - July 13, 2019 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

जबलपुर। बीजेपी इस समय पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है। मध्यप्रदेश में भी बीजेपी जोरशोर से सदस्यता अभियान चला रही है। इस दौरान एक घटनाक्रम ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। इस मामले में बीजेपी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह का बयान सामने आया है। राकेश सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान की बैठक में पुलिस अधिकारियों का घुसना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश में वर्तमान सरकार ही लोकतंत्र का गला घोंटने पर उतारु है। राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार भाजपा को परेशान करने में पूरी ताकत झोंक रही है। राकेश सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस, बीजेपी का सदस्यता अभियान नहीं रोक पाएगी, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राकेश सिंह ने कहा कि आप खुद वेंटिलेटर पर चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- आपसे जुड़ा डेटा बेचकर हो रही करोड़ों की कमाई, केंद्र सरकार ने तलाश…

बता दें कि राजधानी भोपाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक में उस वक्त बवाल हो गया जब पुलिस कर्मियों ने बैठक की रिकार्डिंग करना शुरू कर दी। मंगलवार को लांबाखेड़ा, बैरसिया रोड स्थित एक गार्डन में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के कुछ देर बाद ही पुलिस पहुंची और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के विरोध के बाद दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए।

ये भी पढ़ें- अब तो हद हो गई! यहां ‘जय श्री राम’ कहने पर शिक्षक ने पहली कक्षा के …

मोर्चा पधिकारियों का आरोप है कि जब मामले की शिकायत करने ईटखेड़ी थाना पहुंचे तो वहां भी थाना प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ गलत व्यवहार किया। कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी से पूछा कि क्या सरकार की ओर से गृह विभाग ने ऐसा हमारी बैठकों की रिकार्डिंग करने का कोई आदेश जारी किया है क्या? तब थाने में भी दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ।

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में अपना विकेट खोने के बाद रो रहे थे धोनी ! फैंस ने कही य…

मामले पर युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे ने बताया कि रिकार्डिंग करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बुधवार को पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौपा जाएगा। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन की चेतावनी भी मोर्चा ने जारी की है।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार का बड़ा फैसला, शासकीय—निजी सभी कर्मचारियों को देनी होगी …

वहीं राजधानी भोपाल में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने एक और दावा किया है। अभिलाष पांडे ने कहा कि बड़ी संख्या में युवा भारतीय जनता पार्टी से जुड़ेगा। उज्जैन के प्रदीप जोशी कांड की परवाह ना करते हुए उन्होंने कहा कि
युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी विचारधारा से प्रभावित है। युवा हर हाल में पार्टी से जुड़ना चाहता हैं ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/T-OVNPoJnHA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>