22 हजार गांवों में स्टेडियम बनाएगी सरकार, फिर शुरू होगा विधायक कप, विधायक दल की बैठक के बाद गृह मंत्री मिश्रा ने दी जानकारी

22 हजार गांवों में स्टेडियम बनाएगी सरकार, फिर शुरू होगा विधायक कप, विधायक दल की बैठक के बाद गृह मंत्री मिश्रा ने दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - February 22, 2021 / 04:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज से आगाज हो गया है। सदन की कार्यवाही आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद स्थगित कर दी गई। वहीं, बजट सत्र के मद्देनजर भाजपा ने सोमवार शाम अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और बजट सत्र का लेकर रणनीति बनी।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने दिखाई दरियादिली, कहा- हेलीकॉप्टर में फोटोशूट करवाने वालों पर नहीं होगी कार्रवाई, कपल को दिया आशीर्वाद

विधायक दल की बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश के 22 हजार ग्राम पंचायतों में खेल स्टेडियम बनाने का फैसला लिया है। साथ ही विधायक कप भी पुनः प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि नगरीय निकाय और उपचुनाव को लेकर और विधेयकों पर भी चर्चा हुई।

Read More: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : प्रेमी ने ही की थी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, परिजनों के साथ घूमता रहा हत्यारा, साइंस कॉलेज हॉस्टल के ​पास मिला था कंकाल

नरोत्तम मिश्रा ने आगे क​हा कि विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव के विषय कोई चर्चा नहीं हुई। 3 मार्च को कांग्रेस के विधानसभा घेराव पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ औपचारिकता की रह गई है। विपक्ष के सभी सवालों का जबाव देने के लिए सरकार तैयार है।

Read More: सुबह 8 से तीन बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, इस जिला प्रशासन ने जारी किया संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश!