संबित पात्रा के बयान पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई, भाषा संयमित रखनी चाहिए

संबित पात्रा के बयान पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई, भाषा संयमित रखनी चाहिए

  •  
  • Publish Date - June 3, 2020 / 02:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्र के बयानों को लेकर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने तिखी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि नेताओं को अपनी भाषा संयमित रखनी चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ टिप्पणी की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि संबित पात्रा इन दिनों अस्पताल में हैं, उनमें कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल दाखिल किया गया था।

Read More: 17 जून को कांग्रेस विधायक दल की बैठक, राज्यसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

गौरतलब है कि बीते संबित पात्रा ने कोरोना काल में मास्क को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने ट्वीट कर उनके शासनकाल को लेकर सवाल उठाए थे। इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता पात्रा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी की तस्वीरों को शेयर कर आपत्तिजनक बातें कही थी।

Read More: अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेलों, प्‍याज और आलू को हटाया गया आवश्‍यक वस्‍तुओं की सूची से, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

मामले में कई राज्यों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। वहीं, रायपुर पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर कोर्ट मे हाजिर होने को क​हा था।

Read More: बंद नहीं होंगे APL राशन कार्ड, अब चावल के साथ नमक भी मिलेगा