IIFA Award 2020 : मध्यप्रदेश में पर्यटन की नई राह बनाएगा आईफा अवॉर्ड का आयोजन, इंदौर में 27, 28 और 29 मार्च को जुटेंगे सेलिब्रिटी | IIFA Award 2020: IIFA Awards will be created in Madhya Pradesh's new way of tourism Celebrities will gather in Indore on March 27, 28 and 29

IIFA Award 2020 : मध्यप्रदेश में पर्यटन की नई राह बनाएगा आईफा अवॉर्ड का आयोजन, इंदौर में 27, 28 और 29 मार्च को जुटेंगे सेलिब्रिटी

IIFA Award 2020 : मध्यप्रदेश में पर्यटन की नई राह बनाएगा आईफा अवॉर्ड का आयोजन, इंदौर में 27, 28 और 29 मार्च को जुटेंगे सेलिब्रिटी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : February 17, 2020/7:43 am IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में पहली बार इंटरनेशन इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड इंदौर में आयोजित हो रहे हैं। इंदौर में मुख्य समारोह 27, 28 और 29 मार्च को डेली कॉलेज में होगा। आईफा अवार्ड के जरिए कमलनाथ सरकार पर्यटन को भी अपनी ओर आकर्षित कराने की तैयारी में है और इसकी शुरुआत भी होते दिख रही है। आईफा के ऑफिशल ट्वीट हैंडल पर प्रदेश की ऐतिहासिक,पुरातत्व,सांस्कृतिक और प्राकृतिक महत्व को दर्शाया गया है। में इंदौर का ह्दय स्थल राजवाड़ा,ऐतिहासिक धरोहर कृष्णपुरा की छत्रियों और सुप्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर का चित्र लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रदेश कोटे से राज्यसभा भेजने की मांग, इन दो नेताओं के लिए खड़ी हो जाएंग…

दरअसल इंदौर शहर होलकर राजवंश का शहर रहा है, यहां होलकर राजवंश से जुड़े कई ऐतिहासिक इमारतें देखने को मिलती हैं और इन्हीं इमारतों में राजवाड़ा और कृष्णापुरा छत्री भी है। आईफा ने अपने ट्वीटर हैंडल में मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग भी शुरू कर दी है । आईफा2020 एमपी हैशटैग भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल यानी आईटीपीसी ने इंदौर जिले में ऐतिहासिक, पुरातत्व, सांस्कृतिक और प्राकृतिक महत्व के विभिन्न पर्यटक स्थलों को दिखाने की भी कार्य योजना तैयार की है। जिसमे पर्यटन के प्रमुख आकर्षण का केंद्र राजवाड़ा,छत्री के साथ ही लालबाग़ पैलेस,लोटस वैली,प्राचीन मंदिर खजराना गणेश को दुनिया भर में पहचान दिलाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें- राइट टू वाटर : जल भंडारों को किया प्रदूषित तो हो सकती है डेढ़ साल क…

ये भी कोशिश है की इंदौर में कार्यक्रम के दौरान ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर मंदिर के अलावा राजवाड़ा, लोटस वैली पर सेलिब्रिटीज को ले जाकर उनकी शूटिंग कराई जा सके। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस अनूठे प्रयास से प्रदेश में निवेश के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में भी कई रास्ते खुलेंगे।