Tik Tok के साथ IIM इंदौर ने किया करार, अब भद्दे नहीं शैक्षणिक वीडियो करेगा जारी

Tik Tok के साथ IIM इंदौर ने किया करार, अब भद्दे नहीं शैक्षणिक वीडियो करेगा जारी

  •  
  • Publish Date - January 16, 2020 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

इंदौर। शार्ट वीडियों प्लेटफार्म टिक टॉक पर अब मनोरंजक और भद्दे वीडियो की बजाय शैक्षणिक वीडियो भी जारी होंगे। दरअसल,आईआईएम इंदौर ने टिक टॉक के साथ गुरुवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए है।

ये भी पढ़ें- होश उड़ा देने वाली खबर, यूट्यूब पर ये चैनल दिखा रहे पोर्न, धड़ाधड़ …

एमओयू साइन होने के बाद इंदौर आईआईएम मोड्यूलर कोर्स जारी करेगा। ये कोर्ट वीडियो फार्मेट में होगे जो कि मैनेजमेंट स्कील से जुड़े होंगे जिसमें किसी तरह से मैनजमेंट के लिए स्ट्रजी प्लान की जाए कि कम्यूनिकेशन कैसा हो। ऐसे अलग अलग तरह के कोर्स से जुड़े वीडियों को होंगे।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस से कास्टिंग डायरेक्टर करवा रहा था देह व्यापार, हर …

ये एमओयू आईआईएम के निदेशक हिमांशु राय और टिक टॉक फार इंडिया की डॉ.सुबी चतुर्वेदी के बीच साइन हुआ है। वहीं,इस समझौते को भारत से इंडिया को जोड़ना नाम दिया गया है। चीन की कंपनी टिक- टॉक ने देश के पहले शैक्षणिक संस्थान आईआईएम इंदौर के साथ इस तरह का समझौता किया है।