राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य के समर्थन में उतरे स्कूल के बच्चे, निलंबन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, वीर सावरकर के रजिस्टर बांटने पर किया था सस्पेंड | In support of the principal who received the President's Award Strong performance against suspension Suspended on distribution of Veer Savarkar's register

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य के समर्थन में उतरे स्कूल के बच्चे, निलंबन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, वीर सावरकर के रजिस्टर बांटने पर किया था सस्पेंड

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य के समर्थन में उतरे स्कूल के बच्चे, निलंबन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, वीर सावरकर के रजिस्टर बांटने पर किया था सस्पेंड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : January 15, 2020/11:14 am IST

रतलाम । राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मलवासा सरकारी स्कूल के प्राचार्य आर एन केरावत को निलंबित कर दिया गया था। स्कूल में वीर सावरकर कवर वाले रजिस्टर बांटने पर प्राचार्य आरएन केरावत को निलंबित किया गया था। कांग्रेस नेता इंदर सोनी की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई थी, कांग्रेस नेता की मानें तो प्राचार्य 7 सालों से वीर सावरकर वाले रजिस्टर बांट रहे थे। एनजीओ के माध्यम से रजिस्टर का वितरण किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें- घर खरीदारों को इनकम टैक्स में मिल सकती है बड़ी छूट, सरकार कर रही वि…

जांच के बाद दोषी पाए जाने पर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की गई थी । उज्जैन संभाग आयुक्त ने ये कार्रवाई की थी। वीर सावरकर कवर लगे रजिस्टर बांटने का मामला है। वहीं इस मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। प्राचार्य आर एन केरावत को निलंबित किए जाने के बाद सैकड़ों लोग निलंबन के विरोध में खड़े हो गए हैं। प्राचार्य आर एन केरावत के निलंबन के विरोध में स्कूल के बच्चे सड़क पर उतर आए हैं। मालावास स्कूल के बच्चे निलंबन का विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- गांधी स्मारक पर दुनिया का सबसे अमीर इंसान, भारतीय वेशभूषा में जेफ ब…

प्राचार्य आर एन केरावत को निलंबित किए जाने के विरोध में मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने आंदोलन की चेतावनी दी है। प्राचार्य आर एन केरावत ने एनजीओ के माध्यम से वीर सावरकर कवर लगे रजिस्टर स्कूल में बांट गए थे । रजिस्टर बांटने के चलते कमिश्नर ने प्राचार्य को निलंबित किया है। वहीं अब प्राचार्य के निलंबन का विरोध स्कूल के बच्चों के साथ स्थानीय लोग भी कर रहे हैं।