In the incident of Pathalgaon, 50 lakhs will be given to the relatives of the deceased

पत्थलगांव की घटना में मृतक के परिजनों को दी जाएगी 50 लाख की सहायता, उधर भाजपा ने किया बंद का ऐलान

In the incident of Pathalgaon, 50 lakhs will be given to the relatives of the deceased

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : October 16, 2021/12:25 pm IST

Bjp announcement Pathalgaon : पत्थलगांव, छत्तीसगढ़। पत्थलगांव की घटना में मृतक के परिजनों को 50 लाख की सहायता देने का ऐलान किया गया है। सीएम बघेल के निर्देश पर देर रात कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सहायता राशि का ऐलान किया है। वहीं घटना के  विरोध में भाजपा ने  आज जिला बंद का आह्वान किया है।

पढ़ें- इस सरकार ने ‘ग्रीन’ आतिशबाजी को दी मंजूरी, वो भी सिर्फ दो घंटे

उधर हादसे के विरोध में चक्काजाम कर रहे परिजनों ने देर रात जाम  हटा दिया है। हादसे में घायल सभी लोगों की स्थिति ठीक है। सिविल अस्पताल में 12 घायलों का इलाज जारी है। रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भी 4 का इलाज चल रहा है।

पढ़ें- सिद्धू बने रहेंगे पंजाब के ‘कैप्टन’.. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद वापस लिया इस्तीफा

कलेक्टर ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मृतक के परिजनों को 50 लाख सहायता देने का ऐलान किया है।

पढ़ें- CM योगी के ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- आरोपी पकड़े गए, BJP नेताओं पर कसा तंज 

बता दें शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने दुर्गा विसर्जन में शामिल लोगों को रौंद दिया था। घटना में 1 की मौत हो गई थी।