इतिहास में पहली बार मुंबई नहीं, बल्कि ‘मिनी मुंबई’ में आयोजित होगा ITA अवार्ड 2019, ये कलाकार होंगे शामिल

इतिहास में पहली बार मुंबई नहीं, बल्कि 'मिनी मुंबई' में आयोजित होगा ITA अवार्ड 2019, ये कलाकार होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - September 20, 2019 / 01:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

इंदौर: टेलीविजन के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड मुंबई में नहीं, बल्कि मिनी मुंबई यानि इंदौर में होगा। 10 नंबवार को आयोजित होने वाले इस अवार्ड फंक्शन में बड़ी संख्या में टीवी और फिल्म जगत से जुड़े सितारे इंदौर में होने वाले अवार्ड फंक्शन में शामिल होंगे। साथ ही बड़ी संख्या में इंदौर के कलाकार भी इस कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दी है। इस दौरान जनसम्पर्क आयुक्त पी नरहरि और भाभी जी घर पर हैं की अभिनेत्री शुभांगी अत्रे भी मौजूद रहीं।

Read More: रेप के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद ने कबूला गुनाह, कहा छात्रा को मालिश के लिए बुलाया था, किए पर शर्मिदा हूं

इंदौर में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड फंक्शन के बारे में जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि एमपी सरकार और एमपी टूरिज्म इस अवार्ड फंक्शन के स्पॉन्सर हैं। इन दोनों स्पॉन्सर्स की जिम्मेदारी है कि मध्यप्रदेश की संस्कृति को लेकर विशेष आयोजन करे, ताकी मध्यप्रदेश की संस्कृति की छाप मुंबई तक पहुंचे।

Read More: कश्मीर पर चारों खाने चित्त हुआ पाकिस्तान, UNHRC में प्रस्ताव लाने के लिए भी नहीं मिला पर्याप्त देशों का समर्थन

पीसी शर्मा ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने एक्टर गोविंदा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाएगी। इंदौर और एमपी में मंझे हुए कलाकार हैं। मध्यप्रदेश में कई और भी मंजे हुए कलाकार हैं जो मुंबई जाकर अपनी छाप छोड़ सकते हैं, ऐसे कलाकारों के लिए सरकार आगामी दिनों में मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना करेगी।

Read More: एम्बूलेंस आते देख थम गई सीएम भूपेश बघेल की बाइक रैली, गर्भवती महिला को ले जाया जा रहा था अस्पताल

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uS8A9z_tWBg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>