9 थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी, जानिए कौन कहां गए
9 थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी, जानिए कौन कहां गए
जांजगीर-चांपा: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद से छत्तीसगढ़ में लगातार तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में पुलिस विभाग ने बुधवार को जांजगीर चांपा जिले के 9 थाना प्रभारी का तबादला आदेश जारी किया है। बता दें मंगलवार को भी अंबिकापुर जिला पुलिस बल के 18 पुलियकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया था।
इन थाना प्रभारियों का हुआ तबादला
1. अब्दुल शफीक खान बने सक्ती टीआई
2. मोतीलाल शर्मा बने बाराद्वार के थानाप्रभारी
3. देवेश सिंह राठौर,हसौद के थाना प्रभारी
4. राजेश श्रीवास्तव,थाना प्रभारी बम्हनीडीह
5. गणेश सिंह राजपूत थाना प्रभारी जैजैपुर
6. व्यास नारायण भारद्वाज,कंट्रोल रूम प्रभारी
7. शत्रुघन सिंह राजपूत,यातायात शाखा प्रभारी जांजगीर
8. कौशिल्या साहू,प्रभारी आईयूसीएडब्लयू,महिला परामर्श केंद्र
9.मनकराम कश्यप,रक्षित केंद्र जांजगीर

Facebook



