कोरोना संकट के बीच पीलिया ने पसारे पैर, राजधानी में 24 घंटों में 24 नए मरीज मिले, कुल आंकड़ा 719 | Jaundice spread legs amid Corona crisis 24 new patients found in the capital in 24 hours Total figure 719

कोरोना संकट के बीच पीलिया ने पसारे पैर, राजधानी में 24 घंटों में 24 नए मरीज मिले, कुल आंकड़ा 719

कोरोना संकट के बीच पीलिया ने पसारे पैर, राजधानी में 24 घंटों में 24 नए मरीज मिले, कुल आंकड़ा 719

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : May 5, 2020/4:17 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में पीलिया के 24 नए मरीज मिले हैं, जानकारी के मुताबिक रायपुर में पीलिया पीड़ितों की संख्या 719 हो गई है। 76 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच राजधानी में झमाझम बारिश, मौसम विभाग की सच हुई भ…

पीलिया के कारण एक गर्भवती महिला समेत 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है। राजधानी में पीलिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जलशोधन केंद्र के मीडियम बदलने के बावजूद पीलिया का प्रकोप रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार के करीब, स्वस्थ हुए 856

राजधानी में पीलिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। शहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के साथ इलाके भी बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि शहर में अब तक पीलिया के 719 मामले सामने आए थे, 24 नए मामलों के साथ ये संख्या बढ़कर 719 हो गई है। बता दें कि जिन इलाकों में पीलिया के मरीज मिले हैं। उन इलाकों में अभी मरीजों के इलाज के साथ पाइप लाइन बदलने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण काम जल्दी पूरा नहीं हो पा रहा है।