मारीच बनो या शकुनि, तुम्हारी नैया पार नहीं लगने वाली, पुराने पापों का हिसाब देने का वक्त आ चुका है- जयवर्धन सिंह

मारीच बनो या शकुनि, तुम्हारी नैया पार नहीं लगने वाली, पुराने पापों का हिसाब देने का वक्त आ चुका है- जयवर्धन सिंह

  •  
  • Publish Date - March 5, 2020 / 04:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। हॉर्स ट्रेडिंग मामले में मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर बड़ा दिया है। जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मारीच बनो या शकुनि।

पढ़ें- मंत्री जीतू पटवारी ने कहा बीजेपी नेताओं ने विधायक रामबाई से की मारप…

यह तुम्हारी नैया पार नहीं लगने वाली है। आप तो बस इंतजार कीजिए। पुराने पापों का हिसाब देने का समय आ चुका है’।

 

बता दें हॉर्स ट्रेडिंग मामले में प्रदेश की सियासत में उथल-पुथल मचा है। भाजपा पर 8 विधायकों को गायब करने का आरोप लगा। हरियाणा के एक होटल में मंगलवार रात 8 विधायकों को ठहराया गया।

पढ़ें- बसपा विधायक रामबाई ने कहा- ना उगल सकते हैं ना निगल सकते हैं, आज प्रेस कांफ्रेंस करेगी

पढ़ें- कांग्रेस विधायक संजय यादव ने खोला पोल, कहा- मंत्रियों के कारण विधाय.

कांग्रेस को जब इसकी जानकारी मिली। तत्काल सूबे के दो मंत्री होटल पहुंच चार विधायकों को लाने में कामयाब रहें। चार्टर्ड प्लेन से चारों विधायकों को मध्यप्रदेश वापस लाया गया। वहीं अब तक 4 विधायक वापस नहीं लौटे हैं। शिवराज सिंह पर कांग्रेस विधायक ने खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है।