Watch Live: कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया का किनारा? ट्विटर से हटाया पार्टी का नाम

Watch Live: कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया का किनारा? ट्विटर से हटाया पार्टी का नाम

  •  
  • Publish Date - November 25, 2019 / 04:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से पार्टी का नाम हटा दिया है। सिंधिया ने कांग्रेस का नाम हटाकर समाजसेवी लिखा है। सिंधिया के इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। बता दें लंबे समय से खाली मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपने की मांग की जा रही है।

भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान बनेगा छत्तीसगढ़ का चौथा टाइगर रिजर्व

वहीं, दूसरी ओर बीते दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वॉइन करने की अटकलें जोरों पर थी। हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस बात को खारिज कर दिया था। लेकिन अब अपने सोशल मीडिया एकाउंट से नाम हटाकर सिंधिया ने एक बार फिर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।

Read More: पूर्व सीएम कैलाश जोशी को आज दी जाएगी अंतिम विदाई, जानिए कैसा था उनका सियासी सफरनामा