ज्योतिरादित्य सिंधिया की पीएमओ से शिकायत, बीजेपी नेता तोमर ने लगाए गंभीर आरोप

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पीएमओ से शिकायत, बीजेपी नेता तोमर ने लगाए गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - January 18, 2021 / 10:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी कार्यकर्ता अवधेश सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की पीएमओ से शिकायत की है। तोमर ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यपाल के अलावा मुख्य सचिव से भी सिंधिया की शिकायत की है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु वाक्-इन-इंटरव्यु 28 जनवरी …

बीजेपी कार्यकर्ता अवधेश सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ प्रशासनिक अफसरों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। तोमर ने कहा कि दबाव बनाने के लिए सिंधिया संभाग के अधिकारियों की बैठक कर रहे हैं। तोमर के आरोप के मुताबिक बैठक में न तो ग्वालियर के सांसद मौजूद थे,न ही विधायक, बावजूद इसके सिंधिया स्वंयभू रूप से स्मार्ट सिटी की बैठक ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल पहुंचे असम के गुवाहाटी, विकास उपाध्याय ने की अगवानी…

बीजेपी कार्यकर्ता अवधेश सिंह तोमर के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 16 जनवरी को ढ़ाई घंटे तक आधिकारियों की बैठक ली थी। सिंधिया ने स्मार्ट सिटी सहित अन्य विकास कार्यों की जानकारी लेने के लिए अधिकारियों की बैठक ली थी।