13 साल के नाबालिग का अपहरण और हत्या मामले के मुख्य आरोपी की मौत, पुलिस कस्टडी में बिगड़ी थी ​तबीयत

13 साल के नाबालिग का अपहरण और हत्या मामले के मुख्य आरोपी की मौत, पुलिस कस्टडी में बिगड़ी थी ​तबीयत

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 05:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

जबलपुर: 13 साल के नाबालिग का अपहरण और हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मोनू विश्वकर्मा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ने लगी थी​, जिसके बाद उसे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान आरोपी मोनू विश्वकर्मा की मौत हो गई। मोनू विश्वकर्मा की मौत की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने की है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 1894 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 10 की मौत

वहीं दूसरी ओर पुलिस कस्टडी में आरोपी मोनू विश्वकर्मा की मौत होने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए हैं। फिलहाल मामले को लेकर जांच जारी है, जल्द ही कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।

Read More: सिंधिया की सभा से पहले कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, लिखा ‘गद्दारों का प्रवेश निषेध’, पोस्टर हटाने को लेकर पुलिस​कर्मियों के साथ हुआ विवाद

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर की शाम कारोबारी के 13 साल के बेटे आदित्य लाम्बा का अपहरण कर लिया गया था। आरोपियों ने कारोबारी से बेटे आदित्य को छोड़ने के लिए दो करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन रविवार को कारोबारी के बेटे की लाश नहर में मिली थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाश मिलने के कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी मोनू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया था।

Read More: अमित जोगी का बड़ा बयान, कहा- जोगी से ज्यादा डरते हैं जोगी के नाम से, मरणोपरांत भी परिवार का पीछा नहीं छोड़ रहे