भाजपा की चुनावी सभा में उड़ी कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क के शामिल हुए नेता-कार्यकर्ता
भाजपा की चुनावी सभा में उड़ी कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क के शामिल हुए नेता-कार्यकर्ता
गुना। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के महासमर में एक बार फिर चुनावी सभा में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई है। गुना जिले के बमोरी में बीजेपी ने अपने चुनावी सभा में नेता और कार्यकर्ता बगैर मास्क के ही दिखे। मंच पर सोशल डिस्टेंसिंग नदारद रही।
Read More News: BJP कार्यकारी मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक में मारपीट, पूर्व विधायक के समर्थकों पर लगे आरोप
बता दें आज बमोरी में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसौदिया के पक्ष में उमा भारती ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान क्या नेता, क्या कार्यकर्ता सभा में जुटी भीड़ ने कोरोना की परवाह नहीं की। भारी भीड़ में किसी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया।
Read More News: कमलनाथ का ताबड़तोड़ प्रचार जारी, केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता करेंगे चुनावी सभाएं
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भीड़ जुटाने में भी गाइडलाइन मखौल उड़ाया गया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने चुनावी सभा में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए थे। लेकिन एक के बाद एक सियासी दल कोरोना के नियमों को तोड़ रहे हैं।
Read More News: चुनावी सभाओं में कोरोना गाइड का उल्लंघन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद याचिकाकर्ता ने 9 कलेक्टरों और एसपी को भेजा नोटिस

Facebook



