डोंगरगढ़ में भी लॉकडाउन! व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक के बाद लिया गया फैसला, ये दो वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित
डोंगरगढ़ में भी लॉकडाउन! व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक के बाद लिया गया फैसला, ये दो वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित
डोंगरगढ़: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना अलग-अलग जिलों से सैकड़ों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। हालात को देखते हुए दुर्ग जिले में टोटल लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि डोंगरगढ़ में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है।
Read More: हॉस्पिटल में भीषण आग, 6 मरीज झुलसे, सीएम ने ट्वीट कर दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनप्रतिनिधि और व्यापारियों ने बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि शाम 6 से सुबह 6 बजे तक शहर में लॉकडाउन रहेगा। इस संबंध में SDM अविनाश भोई ने आदेश जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि डोंगरगढ़ के तेंदुपारा में 15 से अधिक और नाकापार में 15 से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके बाद प्रशासन ने दोनों वार्डों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है।
बता दें कि इससे पहले राजनांदगांव जिला प्रशासन ने संक्रमण के हालात को देखते हुए दुकानों के खुलने और बंद करने के समय में भी बदलाव किया था। जारी आदेश के अनुसार 4 अप्रैल 2021 से आगामी आदेश तक राजनांदगांव नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के लिए शाम 4 से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन संबंध में आदेश जारी किया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ में शनिवार को 5818 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 36 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 1172 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 63 हजार 796 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 23 हजार 201 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4283 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 36312 हो गया है।

Facebook



