लोकसभा चुनाव 2019, निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बुलाई राजनीतिक दलों की बैठक

लोकसभा चुनाव 2019, निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बुलाई राजनीतिक दलों की बैठक

  •  
  • Publish Date - March 11, 2019 / 01:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। यह बैठक मंगलवार दोपहर 12 बजे निर्वाचन आयोग के कार्यालय में होगी। लोकसभा चुनाव 2019 और आदर्श आचार संहिता के संबंध में होने वाली इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर इस बार तीन चरणों में चुनाव होंगे। छत्तीगढ़ में पहले चरण में 11 अप्रेल को एक सीट पर मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 18 अप्रेल को 3 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 23 अप्रेल को 7 सीटों पर मतदान होगा।

यह भी पढ़ें : वेज पफ बॉक्स रेसिपी 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी 10 ने सीटें जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 11 सीटों में से कांग्रेस को महज दुर्ग में कामयाबी मिली थी।