परिवार में विभाजन के बावजूद जीएंडबी, गोदरेज प्रॉपर्टीज में विखरोली भूमि विकास पर जारी रहेगी साझेदारी

परिवार में विभाजन के बावजूद जीएंडबी, गोदरेज प्रॉपर्टीज में विखरोली भूमि विकास पर जारी रहेगी साझेदारी

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 03:06 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 03:06 PM IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) गोदरेज समूह के संस्थापक परिवार द्वारा कारोबारी समूह के सौहार्दपूर्ण विभाजन की घोषणा के अगले दिन बुधवार को गोदरेज एंड बॉयस और गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि वे मुंबई के विखरोली में भूमि विकास के लिए सहयोग जारी रखेंगी।

गोदरेज एंड बॉयस (जीएंडबी) और गोदरेज प्रॉपर्टीज ने संयुक्त बयान में कहा कि जब भी मालिक भूमि विकसित करने के इच्छुक होंगे, तब समय-समय पर दोनों कंपनियां विखरोली में भूमि विकास के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) को जारी रखेंगी।

जीएंडबी की इकाई गोदरेज कंस्ट्रक्शन ने आ‍वासीय विकास परियोजना गोदरेज प्लैटिनम के चार चरणों का डिजायन तैयार किया है और इनका निर्माण भी किया है। इसका निर्माण क्षेत्र 10 लाख वर्ग फुट है। इसका विपणन गोदरेज प्रॉपर्टीज ने किया है। मार्च, 2024 में गोदरेज विस्टास नाम की नई परियोजना को इसके तहत शुरू किया गया है।

जीएंडबी के चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) जमशेद गोदरेज ने कहा, “विखरोली का भावी विकास मुंबई महानगर में एक समग्र स्थान बनाने का अनूठा अवसर पेश करता है। गोदरेज कंस्ट्रक्शन और गोदरेज प्रॉपर्टीज एक-दूसरे की ताकत बनकर आए हैं, जो विखरोली में सफल रियल एस्टेट परियोजनाओं के शुभारंभ की वजह बना है।’’

विखरोली संपत्ति को समूह के संस्थापक अर्देशिर गोदरेज के छोटे भाई पिरोजशा गोदरेज ने 1941-42 में बंबई उच्च न्यायालय रिसीवर से सार्वजनिक नीलामी में खरीदा था। पहले इसका स्वामित्व एक पारसी व्यापारी फ्रामजी बानाजी के पास था, जिन्होंने इसे 1830 के दशक में ईस्ट इंडिया कंपनी से खरीदा था।

बुधवार देर रात घोषित पारिवारिक समझौते के तहत, समूह को संस्थापक परिवार की दो शाखाओं के बीच विभाजित किया गया है। इसमें एक तरफ आदि गोदरेज (82) और उनके भाई नादिर (73) हैं तो दूसरी तरफ उनके चचेरे भाई जमशेद गोदरेज (75) और स्मिता गोदरेज कृष्णा (74)हैं।

गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह का नियंत्रण जमशेद गोदरेज द्वारा चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक के रूप में किया जाएगा। उनकी बहन स्मिता की 42 वर्षीय बेटी न्यारिका होल्कर कार्यकारी निदेशक होंगी। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप में गोदरेज एंड बॉयस और उसके सहयोगी शामिल हैं, जिनकी अंतरिक्ष और विमानन से लेकर रक्षा, फर्नीचर और आईटी सॉफ्टवेयर तक कई उद्योगों में मौजूदगी है।

उनके परिवार इस शाखा को नियंत्रित करेंगे जिसके पास भूमि बैंक भी होगा, जिसमें मुंबई में 3,400 एकड़ प्रमुख भूमि भी शामिल है।

गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह के चेयरपर्सन नादिर गोदरेज होंगे और उनका नियंत्रण आदि, नादिर और उनके परिवारों द्वारा किया जाएगा। गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह में सूचीबद्ध कंपनियां- गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज एग्रोवेट और एस्टेक लाइफसाइंसेज शामिल हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय