संत देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दाजी’ को सीएम शिवराज सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

संत देव प्रभाकर शास्त्री 'दद्दाजी' को सीएम शिवराज सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - May 17, 2020 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भोपाल: कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के कटनी से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी का रविवार देर शाम निधन हो गया। दद्दाजी के निधन पर सीएम शिवराज, पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है।

Read More: सीएम बघेल की पहल, राज्य और सीमाओं पर प्रवासी श्रमिकों के चाय, नाश्ता, भोजन व परिवहन का निशुल्क प्रबंध, जूते-चप्पलों का भी वितरण

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि दद्दाजी का देवलोकगमन आज हुआ है, उनका आशीर्वाद मुझे सदैव मिला और वे आज भी मुझे आशीर्वाद और प्रेरणा देते दिखाई दे रहे हैं। वे भले ही आज भौतिक रूप से हमारे बीच न हों, लेकिन वे सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे, आशीर्वाद देते रहेंगे और हमें सन्मार्ग दिखाते रहेंगे। उनके चरणों में प्रणाम। श्रद्धेय दद्दाजी ने पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का एक ऐसा अभियान चलाया जिससे अध्यात्म, धर्म और सद्विचार की एक नई लहर पैदा हुई और भारतीय संस्कृति को एक ही धागे में पिरोने का पवित्र कार्य हुआ। मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु,लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले, ऐसे महात्मा जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व आशीर्वाद से लोगों की ज़िंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

Read More: संत देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दाजी’ का निधन, कटनी के दद्दाजी धाम में ली अंतिम सांस

पूर्व सीएम कमलनाथ ने दद्दाजी को श्रद्धांलि देते हुए लिखा है कि गृहस्थ योगी संत देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। शिवलिंग निर्माण की बात हो या मानव सेवा व परोपकार की, दद्दा जी ने सदैव समाज व धर्म के लिये जीवनपर्यन्त अपना अमूल्य योगदान दिया। उनका निधन एक ऐसी क्षति है जो सदैव अपूरणीय रहेगी। उनके चरणो में शत-शत नमन। ईश्वर हम सभी को व उनके लाखों अनुयायीयो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

Read More; स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में मिले 19 नए मरीज, 1 को मिली अस्पताल से छुट्टी