ओपन स्कूल की परीक्षा में नहीं शामिल हुए कई छात्र, प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप

ओपन स्कूल की परीक्षा में नहीं शामिल हुए कई छात्र, प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप

ओपन स्कूल की परीक्षा में नहीं शामिल हुए कई छात्र, प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: March 29, 2019 8:39 am IST

कोरबा। करतला में ओपन स्कूल परीक्षा केन्द्र में छात्रों को परीक्षा से वंचित करने के मामले में जनपद अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जनपद अध्यक्ष धनेश्वरी कंवर के साथ परीक्षा से वंचित छात्र भी कलेक्ट्रेट पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना में जल्द शामिल होगा ‘धनुष’, आर्मी चीफ बिपिन रावत होंगे शामिल

जांच अधिकारी ने इन सभी छात्रों का बयान दर्ज किया है। जनपद अध्यक्ष का आरोप है, कि प्रभारी प्राचार्य ने बच्चों से नकल का इंतजाम कराने के नाम पर पैसे लिए। जिन बच्चों ने पैसे दिए उनके फॉर्म ही केन्द्र से बोर्ड को भेजे गए। इसके साथ ही जांच में ये बात सामने आई है, कि कुल 600 परीक्षा फॉर्म लिए गए थे, जिनमें 90 अनसॉल्व फॉर्म थे, जबकि केंद्र को फॉर्म भेजने का हिसाब नहीं है।

 ⁠

ये भी पढ़ें:सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा- ‘गोपाल भार्गव कांग्रेस ज्वाइन करें, सम्मान के साथ स्वागत किया 

हालांकि 10वीं कक्षा के 151 छात्रों के प्रवेश पत्र पहुंचे हैं। ये भी आरोप हैं, कि मामला रफा-दफा करने के लिए परीक्षा के ढाई घंटा बीतने के बाद सिर्फ एक बच्ची को कोरे कागज में परीक्षा देने के लिए कहा गया। वहीं मामले में अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।


लेखक के बारे में