कमलनाथ कैबिनेट की बैठक शुरू, 17 नए प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा
कमलनाथ कैबिनेट की बैठक शुरू, 17 नए प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा
भोपाल: सीएम कमलनाथ की कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। कैबिनेट बैठक में कमलनाथ मंत्री मंडल के सभी मंत्री मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद हो रहे इस कैबिनेट बैठक में 17 नए प्रस्तावों पर चर्चा की जा सकती है। बता दें कि कल भी कमलनाथ ने अपने मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक बुलाई थी, जिसमें लोकसभा चुनाव के कई पहलुओं को लेकर चर्चा की गई।
Read More: 17वें लोकसभा का पहला सत्र हो सकता है 6 से 15 जून तक
सीएम कमलनाथ सरकार के विभिन्न मंत्रियों से कर्ज माफी के मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगे। कर्जमाफी पर सीएम कमलनाथ समीक्षा भी करेंगे। कैबिनेट की बैठक में और कई बड़े प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना जताई गई है।
रविवार को मध्य प्रदेश में प्रदेश में फ्लोर टेस्ट की चर्चा के बीच कमलनाथ सरकार विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। विधायक दल की बैठक में समर्थन देने वाले सभी 121 विधायकों की मौजूदगी ने जता दिया की कमलनाथ सरकार को फिलहाल कोई संकट नहीं है, और सरकार मजबूत है ।

Facebook



