बिजली कटौती से परेशान मंत्री पहुंचे बिजली ऑफिस, अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा- कार्रवाई के लिए तैयार रहें

बिजली कटौती से परेशान मंत्री पहुंचे बिजली ऑफिस, अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा- कार्रवाई के लिए तैयार रहें

  •  
  • Publish Date - June 1, 2019 / 01:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में बिजली कटौती फिलहाल एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। आम जनता ही नहीं, बल्कि अधिकारी भी अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं। इसी के चलते मंत्री प्रद्युमन सिंह बिजली कटौती से परेशान होकर शनिवार को कांग्रेस विधायकोंं के साथ बिजली ऑफिस पहुंचे और कर्मचारियों और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तिखे अंदाज में कहा कि अब बिजली कटौती हुई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। आखिर ऐसा कौन सा कारण, जिसके चलते बार-बार बिजली कटौती की जा रही है।

Read More: भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल, सरकारी आवास बांटने में कांग्रेस पार्षद और प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बिजली कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से लोग हलाकान हो गए हैं। जनता लगातार अपनी शिकायत लेकर जनप्रतिनिधियों तक पहुंच रहे हैं। वहीं, बिजली कटौती को लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार को आड़े हाथों ले रही है।