गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- मास्क नहीं लगाने वाले मंत्रियों को भी देना होगा जुर्माना, 14 अगस्त तक दौरे पर लगी रोक

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- मास्क नहीं लगाने वाले मंत्रियों को भी देना होगा जुर्माना, 14 अगस्त तक दौरे पर लगी रोक

  •  
  • Publish Date - July 30, 2020 / 01:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं। आम लोगों के साथ-साथ अगर कोई अधिकारी या मंत्री भी बिना मास्क के मिलते हैं तो उन पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।

Read More News: 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, सीएम भूपेश बघेल से करेंगे मुलाकात

मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मास्क या तौलिया रखना अनिवार्य है। इसी लापरवाही के चलते प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है। इस दौरान मंत्री ने अगले 14 तारीख तक किसी भी मंत्री, सांसद को कोई भी दौरा नहीं करने की सख्त हिदायत दी है।

Read More News: सेना पर आतंकवादियों का बड़ा हमला, 3 जवान शहीद, 4 की हालत गंभीर

सांसद और विधायक किसी भी सार्वजनिक समारोह में शामिल नहीं होंगे। वहीं अगर जरूरी बैठकें है तो वर्चुअल माध्यमों से किया जाएगा। इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना रिपोर्ट की जानकारी मीडिया को दी।

Read More News: जा सकती है तारीख, 15 अगस्त को लागू होने थी योजना

बताया कि प्रदेश में अब तक 21,657 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। आज 834 नए केस सामने आए और 723 लोग रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में कुल 8,654 एक्टिव केस हैं।

Read More News: कोरोना काल में मसीहा बने सोनू सूद का आज जन्मदिन, प्रवासियों को 3 लाख नौकरी देने का ऐलान