महावैक्सीनेशन अभियान में अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे मंत्री, टीकाकरण अभियान को मिला कांग्रेस का समर्थन

महावैक्सीनेशन अभियान में अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे मंत्री, टीकाकरण अभियान को मिला कांग्रेस का समर्थन

  •  
  • Publish Date - June 20, 2021 / 06:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 जून को दतिया, भोपाल और सीहोर जिले में टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ करेंगे। इसी क्रम में मंत्रि-परिषद के सदस्य भी अपने-अपने प्रभार के जिलों में महाअभियान का शुभारंभ कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित कर लोगों को शपथ भी दिलवाएंगे।

Read More: जंगल, नदी, नाले और पहाड़ को पार कर ग्रामीणों को ना सिर्फ टीके लगा रहे, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दे रहे स्वास्थ्यकर्मी

किस जिले में मौजूद रहेंगे मंत्री
कोरोना संक्रमण के विरूद्ध 21 जून को प्रारंभ हो रहे टीकाकरण महाअभियान में राज्य सरकार के केबिनेट और राज्य मंत्री भी अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। मंत्री सर्वडॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया में, गोपाल भार्गव रहली में, तुलसीराम सिलावट इंदौर में, विजय शाह खालवा में, जगदीश देवड़ा मंदसौर में, बिसाहूलाल सिंह इच्छावर में, यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी में, भूपेन्द्र सिंह खुरई में, मीना सिंह मांडवे उमरिया में, कमल पटेल हरदा में, गोविंद सिंह राजपूत सुरखी में, बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना में, विश्वास सारंग भोपाल में, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन व विदिशा में, डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना में, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में, प्रेम सिंह पटेल बड़वानी में, ओमप्रकाश सकलेचा नीमच में, उषा ठाकुर महू में, अरविंद भदौरिया होशंगाबाद में, डॉ. मोहन यादव उज्जैन में, हरदीप सिंह डंग सुवासरा (मंदसौर) में, राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह धार में, भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर ग्रामीण में, इंदर सिंह परमार सुजालपुर में, रामखेलावन पटेल सतना व रीवा में, रामकिशोर (नानो)कावरे बालाघाट में, बृजेन्द्र सिंह यादव मुंगावली में, सुरेश धाकड़ राठखेड़ा पोहरी (शिवपुरी) तथा मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया भिण्ड में शुभारंभ करेंगे और प्रेरक की भूमिका निभाएंगे।

Read More: गंदी फिल्में देखकर 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले भाई के साथ ऐसी हरकतें करती थी बड़ी बहन, हद पार होने के बाद खुला राज

वहीं, दूसरी ओर पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार के महावैक्सीनेशन अभियान का समर्थन करने की बात कही है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश को कोरोनावायरस से मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है। प्रदेशवासियों से मेरा विनम्र अनुरोध वे 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन अवश्य लगवाएं। अफवाहों में न आएं, स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाएं।

Read More: राजधानी समेत दूसरे जिलो में एक साल में 11 प्रतिशत बढ़े सड़क हादसे, 513 लोगों ने इन दुर्घटनाओं में गवां दी जान

वैक्सीन सेंटर्स को सजाया सँवारा है
टीकाकरण महाअभियान के लिये बनाये गये सात हजार वैक्सीन सेंटर्स को सजाया सवारा गया है। इन केन्द्रों पर वैक्सीनेशन के लिये आने वाले व्यक्तियों की सुविधा की सभी माकूल व्यवस्थाएँ भी की गई है। प्रत्येक केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मी और वॉलेंटियर्स भी तैनात किये गये है, जो वैक्सीनेशन की व्यवस्था के साथ लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवायेंगे और वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित भी करेंगे।

Read More: PUBG की भारत में लॉन्चिंग पर लग सकती है रोक ! इस बड़ी संस्था ने किया विरोध, केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर किया खतरे से आगाह